सिर्फ शुभमन गिल को नहीं, हर एक को देखेंगे…भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी के बड़े बोल

पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए दुबई पहुंच चुकी है. वहां पहुंचते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बड़बोलापन दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने तेवर दिखाए हैं. उन्होंने उन्होंने टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को टारगेट करने को कहा. इतना ही नहीं दुबई में टीम इंडिया को फिर से हराने की भी चेतावनी दे डाली है. रऊफ का कहना है कि भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले सभी खिलाड़ी काफी रिलैक्स हैं. उनके लिए ये दूसरे मैचों की तरह ही है. रऊफ का ये बड़बोलापान बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान पर भारी ना पड़ जाए.

पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़बोलापन

हारिस रऊफ ने दुबई पहुंचकर मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान उनसे फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के खिलाफ प्लानिंग के बारे में पूछा गया. इसके जवाब उन्होंने कहा ‘हम सिर्फ शुभमन गिल नहीं बल्कि टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी को देखेंगे और उन्हें टारगेट करेंगे. हम मैदान में जाकर पिच को देखेंगे, फिर उसके हिसाब से उनके खिलाफ प्लान बनाएंगे.’ रऊफ ने आगे कहा ‘हम भारत को इस मैदान पर दो बार हरा चुके हैं. इस बार भी हमारा लक्ष्य है कि उस प्रदर्शन को फिर दोहाराया जाए. पूरा विश्वास है कि हमारी टीम ऐसा करने में कामयाब होगी और आपको एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा.’

हारिस रऊफ के बयान से पता चलता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम दुबई में मिली पिछली सफलता के आधार पर खुद को मोटिवेट करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि दुबई के मैदान पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दोनों ही टी20 मैच थे. वनडे टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती आई है और पलड़ा भारी रहता है. 2018 में भारत ने दुबई में एशिया कप में ही 2 वनडे मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की थी.

‘भारत के मैच का कोई प्रेशर नहीं’

आमतौर पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बहुत दबाव वाला होता है. लेकिन हारिस रऊफ का कहना है कि उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी प्रेशर में नहीं है. उन्होंने कहा ‘भारत का मुकाबला हमारे लिए अहम है, लेकिन हमारा मनोबल गिरा हुआ नहीं है. लड़के काफी रिलैक्स हैं और हम इसे दूसरे मुकाबलों की तरह ही लेंगे. हम सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’

बांग्लादेश को मिल चुका है करारा जवाब

हारिस रऊफ से पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान ने बड़बोलापन दिखाया था. उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराने की बात कही थी. इसके बाद अगले ही मैच में भारतीय टीम ने करारा जवाब दे दिया था. टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को 228 रन पर ढेर किया और फिर आसानी से इस रन को 21 गेंद रहते ही महज 4 विकेट के नुकसान पर चेज कर दिया था. अब हारिस के बड़बोलपन का नुकसान कहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ना भुगतना पड़ जाए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सोमवार को नहीं करेंगे काम     |     महाराष्ट्र: विकसित राष्ट्र और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, शाह ने बताया PM मोदी का विजन     |     बिहार में क्या करने वाली है कांग्रेस? डेढ़ महीने में कई नेताओं ने किया राज्य का दौरा     |     पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सुपारी     |     मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया     |     ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, रखा ये नाम     |     RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त     |     कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अब भाषा को लेकर विवाद? बेलगावी में कन्नड़ बोलने पर बस कंडक्टर को पीटा     |     ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान     |     निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें