सिर्फ शुभमन गिल को नहीं, हर एक को देखेंगे…भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी के बड़े बोल
पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मैच के लिए दुबई पहुंच चुकी है. वहां पहुंचते ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बड़बोलापन दिखाना शुरू कर दिया है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने तेवर दिखाए हैं. उन्होंने उन्होंने टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को टारगेट करने को कहा. इतना ही नहीं दुबई में टीम इंडिया को फिर से हराने की भी चेतावनी दे डाली है. रऊफ का कहना है कि भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले सभी खिलाड़ी काफी रिलैक्स हैं. उनके लिए ये दूसरे मैचों की तरह ही है. रऊफ का ये बड़बोलापान बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान पर भारी ना पड़ जाए.
पाकिस्तानी खिलाड़ी का बड़बोलापन
हारिस रऊफ ने दुबई पहुंचकर मीडिया से बातचीत की है. इस दौरान उनसे फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के खिलाफ प्लानिंग के बारे में पूछा गया. इसके जवाब उन्होंने कहा ‘हम सिर्फ शुभमन गिल नहीं बल्कि टीम इंडिया के हर एक खिलाड़ी को देखेंगे और उन्हें टारगेट करेंगे. हम मैदान में जाकर पिच को देखेंगे, फिर उसके हिसाब से उनके खिलाफ प्लान बनाएंगे.’ रऊफ ने आगे कहा ‘हम भारत को इस मैदान पर दो बार हरा चुके हैं. इस बार भी हमारा लक्ष्य है कि उस प्रदर्शन को फिर दोहाराया जाए. पूरा विश्वास है कि हमारी टीम ऐसा करने में कामयाब होगी और आपको एक अच्छा मैच देखने को मिलेगा.’
हारिस रऊफ के बयान से पता चलता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम दुबई में मिली पिछली सफलता के आधार पर खुद को मोटिवेट करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि दुबई के मैदान पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन दोनों ही टी20 मैच थे. वनडे टूर्नामेंट में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करती आई है और पलड़ा भारी रहता है. 2018 में भारत ने दुबई में एशिया कप में ही 2 वनडे मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की थी.
‘भारत के मैच का कोई प्रेशर नहीं’
आमतौर पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बहुत दबाव वाला होता है. लेकिन हारिस रऊफ का कहना है कि उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी प्रेशर में नहीं है. उन्होंने कहा ‘भारत का मुकाबला हमारे लिए अहम है, लेकिन हमारा मनोबल गिरा हुआ नहीं है. लड़के काफी रिलैक्स हैं और हम इसे दूसरे मुकाबलों की तरह ही लेंगे. हम सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’
बांग्लादेश को मिल चुका है करारा जवाब
हारिस रऊफ से पहले बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहमान ने बड़बोलापन दिखाया था. उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराने की बात कही थी. इसके बाद अगले ही मैच में भारतीय टीम ने करारा जवाब दे दिया था. टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को 228 रन पर ढेर किया और फिर आसानी से इस रन को 21 गेंद रहते ही महज 4 विकेट के नुकसान पर चेज कर दिया था. अब हारिस के बड़बोलपन का नुकसान कहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ना भुगतना पड़ जाए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.