विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला देश By Nayan Datt On Feb 22, 2025 केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट पर की यात्रा करनी पड़ी. इसके लेकर उन्होंने एक्स पर अपनी पीड़ा सुनाई है. शिवराज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठना तकलीफदायक था. यह भी पढ़ें Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के… Feb 22, 2025 निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप Feb 22, 2025 असम में अब नहीं मिलेगा मुस्लिम विधायकों को नमाज ब्रेक… 90… Feb 22, 2025 केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक्स पर लिखा, आज मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है. मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई. मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी. बैठना तकलीफदायक था. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.