पाकिस्तान में बिलावल-शरीफ और इमरान ही नहीं, आतंकी भी बना रहे गठबंधन

दुनिया में जहां एक ओर राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए गठबंधन बनाते हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों के बीच नए गठबंधन बन रहे हैं. हाल ही में पेशावर से ताल्लुक रखने वाले कमांडर मुफ्ती मुजम्मिल के नेतृत्व में एक आतंकी गुट ने हाफिज गुल बहादुर (HGB) समूह के साथ विलय कर लिया है. यह घटनाक्रम पाकिस्तान के लिए सुरक्षा के लिहाज से बेहद चिंताजनक है.

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और उत्तर वजीरिस्तान में सक्रिय आतंकी गुटों के बीच हाल के दिनों में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं. सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, कमांडर मुफ्ती मुजम्मिल के आतंकी गुट ने हाफिज गुल बहादुर के नेतृत्व वाले समूह से हाथ मिला लिया है. यह गठबंधन इस क्षेत्र में आतंकवाद की नई चुनौती पैदा कर सकता है.

एक और आतंकी गठबंधन

खैबर जिले के बारा इलाके से आतंकी कमांडर अली बड़ा के गुट ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) में विलय किया. अली बड़ा के इस फैसले से TTP के प्रभाव और ताकत में इजाफा हो सकता है. यह गुट अब TTP प्रमुख नूर वली महसूद के नेतृत्व में काम करेगा. सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक नई चुनौती बन सकता है. पाकिस्तान में हाल के दिनों में आतंकियों के गठजोड़ की घटनाएं बढ़ी हैं. यह विलय अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस गठबंधन पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं.

पाकिस्तान की सुरक्षा को खतरा

हाफिज गुल बहादुर समूह पहले से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर वाले इलाकों में सक्रिय रहा है. इस आतंकी गुट पर कई हमलों को अंजाम देने का आरोप है. अब जब पेशावर के कमांडर मुफ्ती मुजम्मिल का समूह इसमें शामिल हो गया है, तो इसका प्रभाव और बढ़ सकता है. सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस नए गठबंधन से पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल सकता है.

कमजोर सरकार का फायदा

पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता लंबे समय से बनी हुई है. हाल ही में चुनाव के बाद भी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जैसे बड़े राजनीतिक नेताओं की पार्टियां गठबंधन की राजनीति में उलझी हुई हैं. ऐसे में आतंकी गुटों को खुली छूट मिल रही है, जिससे वे अपनी गतिविधियां तेज कर रहे हैं. विश्लेषकों का कहना है कि जब तक पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिरता नहीं आएगी, तब तक आतंकी संगठनों के विस्तार पर लगाम लगाना मुश्किल होगा.

तालिबान कनेक्शन और खतरा

इस गठबंधन के पीछे अफगान तालिबान का प्रभाव भी नजर आ रहा है. हाफिज गुल बहादुर लंबे समय से तालिबान से करीबी संबंध रखता है. ऐसे में नए गुटों के जुड़ने से पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर सुरक्षा चुनौतियां और बढ़ सकती हैं. आतंकियों की यह बढ़ती ताकत पाकिस्तान के लिए आने वाले समय में बड़ा सिरदर्द बन सकती है. इतना ही नहीं, ये चीन के लिए भी बड़ी टेंशन है. क्योंकि पिछले कई सालों से पाकिस्तान में काम कर रहे चीन के लोगों को तालिबान निशाना बनाता रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     शिव मंदिर से आ रही थीं अजीब आवाजें, अंदर गए भक्त तो देखा फन निकाले बैठे थे ‘नागराज’; फिर जो हुआ…     |     आखिरी बार गढ़वा में तैनाती, फिर तीन साल से छुट्टी पर… कौन थीं JPSC की टॉपर शालिनी विजय, जिनकी केरल में मिली लाश     |     बस में तोड़फोड़, ड्राइवर की पिटाई…बेलगांव पर भिड़ गए महाराष्ट्र और कर्नाटक     |     धालीवाल के पास था जो मंत्रालय वो Exist ही नहीं, पंजाब सरकार का चौंकाने वाला नोटिफिकेशन     |     विमान में शिवराज को मिली टूटी सीट, बोले- एयर इंडिया पर भरोसा भ्रम निकला     |     क्या है JPSC Scam, जिसमें आया था शालिनी विजय का नाम? CBI जांच के बीच अब अफसर की केरल में मिली लाश     |     नासिक में अवैध दरगाह पर क्यों मचा है बवाल? हिंदू संगठनों की मांग, यहां बने बजरंग बली का मंदिर     |     3 हाई-प्रोफाइल कार्यक्रमों से नदारद रहे एकनाथ शिंदे, क्या महायुति में पड़ गई है दरार?     |     अद्भुत दृश्य के साथ खत्म होगा महाकुंभ, दिखेगा ये खास नजारा     |     45 लाख का होम लोन, बीमारी से मौत, फिर बीमा कंपनी का झटका… अब आया बड़ा फैसला     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें