पहाड़ों पर एक बार फिर से मौसम में करवट बदल ली है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभसक्रिय हो गया था, जिसकी वजह से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर आज बर्फबारी हो रही है. राज्य के शिमला के नारकंडा फागू सहित ऊपरी क्षेत्रों में देर रात से ही बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग कसे मिली जानकारी के मुताबिक, नारकंडा में करीब 3 इंच तक बर्फ गिर चुकी है,जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप गई है.
परिवहन निगम की बसें नारकंडा में ही खड़ी हो गई है. सड़कों पर काफी ज्यादा फिसलन हो गई है. कुफरी फागू में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शिमला शहर में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी की वजह से तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है,जिसे ठंड में भी इजाफा हो गया है.
बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 3 घंटे में बिलासपुर सोलन सिरमौर मंडी शिमला कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कुफरी में बर्फबारी देख पर्यटक पर्यटकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. कुछ पर्यटकों का कहना है कि वह दूर दूर से यहां पर घूमने आए थे और उन्हें उम्मीद नहीं थी की बर्फ देखने को मिलेगी, लेकिन यहां पर सुबह बर्फबारी देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
बर्फबारी की वजह से नारकंडा और कुफरी में पहाड़ियां सफेद चादर से ढकी नजर आ रही हैं. घरों पर पेड़-पौधों पर हर जगह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी को भी लाहौल स्पीति और किन्नौर जिलों में और कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, मंडी और सिरमौर के ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है. वहीं विभाग ने 20 फरवरी यानि आज के लिए चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में बर्फबारी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.