DAVV में नॉन सीयूईटी में छह बीए-बीएससी-एमई-एमटेक और एमफार्मा कोर्स होंगे शामिल मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 20, 2025 इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में इस बार नान-सीयूईटी पाठ्यक्रमों में पंजीयन प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है। 2025-26 सत्र में नान-सीयूईटी के तहत कुछ नए कोर्स शामिल किए जा सकते हैं, जिनमें छह बीए और बीएससी के साथ एमई, एमटेक और एमफार्मा पाठ्यक्रम शामिल हैं। ये सभी पाठ्यक्रम पहले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का हिस्सा थे। इन्हें नान-सीयूईटी के तहत लाने का निर्णय प्रवेश समिति को लेना है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने मार्च में एक बैठक बुलाई है। Share