बिजुरी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी की चार बोगियां, मची अफरातफरी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 20, 2025 अनूपपुर जिले के बिजुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां राजनगर साइडिंग से आ रही मालगाड़ी की चार बोगियां अचानक पटरी से उतर गईं, जिससे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया। यह भी पढ़ें ये हैं छुट्टी नहीं लेने वाले डॉक्टर…18 साल से नहीं लिया… Feb 22, 2025 शादी के कार्ड पर दुल्हन का नाम देख भड़के लोग, बोले- 31 हजार… Feb 22, 2025 ग्वालियर में पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर दोस्तों ने की… Feb 22, 2025 घटनास्थल पर आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। हालांकि, जब इस हादसे को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वे पल्ला झाड़ते नजर आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण मालगाड़ी के डिब्बों का अचानक खुल जाना बताया जा रहा है। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। रेलवे प्रशासन की ओर से अब तक हादसे की वजह पर स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। रेलवे कर्मी और अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। वहीं, इस घटना के चलते मालगाड़ी यातायात प्रभावित हुआ है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.