पंजाब के School में बड़ी घटना, जनरेटर में फंस गए बाल,फूली हर किसी की सांसे… पंजाब By Nayan Datt On Feb 20, 2025 पंजाब के जिला फगवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के न्यू मॉडल टाउन में गुरुवार सुबह एक महिला कर्मचारी की स्कूल के जेनरेटर में बाल फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रतनपुरा इलाके की रहने वाली और एक निजी स्कूल की कर्मचारी सीता देवी (40) के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें धालीवाल के पास था जो मंत्रालय वो Exist ही नहीं, पंजाब सरकार… Feb 22, 2025 पुरानी रंजिश के चलते नाबालिग संग बड़ी वारदात, दहशत में लोग Feb 20, 2025 गर्मी आने से पहले पंजाबियों के लिए खतरे की घंटी! चिंता भरी… Feb 20, 2025 बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त गुरुवार सुबह हल्की बारिश के दौरान कुछ देर के लिए बिजली बंद होने के बाद जनरेटर चल रहा था। बिजली आने पर वह जनरेटर बंद करने गई लेकिन जैसे ही वह जनरेटर बंद करने के लिए मुड़ी तो उसके बाल जनरेटर बेल्ट में फंस गए। महिला कर्मचारी को गंभीर हालत में तुरंत स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया, जहां आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना के बच्चों सहित पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.