थाना लाडोवाल के अधीन आती हमबडा पुलिस चौकी के गांव खैहरा बेट में 16 फरवरी को दो मोटरसाइकिल सवार युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते तीन अज्ञात युवकों द्वारा गोली चला दी गई। इस दौरान गोली 17 साल के हरमनजोत सिंह नामक युवक के पैर में जा लगी। इसमें वह गंभीर रूप में जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए लुधियाना के डी.एम.सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी गुरशिंदर कौर ने बताया कि पुलिस ने हरमनजोत सिंह के चचेरे भाई गुरु कमल सिंह की शिकायत पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि हमला करने वाले युवकों की घायल हरमनजोत के साथ कोई पुरानी रंजिश लग रही है। इसके चलते उक्त युवकों ने पहले हरमनजोत सिंह के मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की परंतु उन्होंने अपना मोटरसाइकिल नहीं रोका। इसके बाद उक्त लोगों ने उनके ऊपर गोली चला दी गई जो हरमनजोत सिंह के पैर में जा लगी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.