एक मां के लिए दुनिया में अपने बच्चे से प्यारा कोई नहीं होता ऐसे में अपने मासूम बच्चे की जान लेने वाली मां कितने तनाव में होगी कि पहले उसने अपने बच्चे की जान ली और फिर खुद फांसी पर लटक गई. यूपी के कानपुर में ऐसा दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि साल 2022 में लाल बंगला निवासी स्नेहा की शादी उर्सला अस्पताल परिसर में रहने वाले लैब टेक्नीशियन सुमित वाल्मीकि से हुई थी.
पुलिस ने बताया कि दंपत्ति के एक बेटा सम्राट भी था जिसकी उम्र मात्र 15 महीने की थी. सुमित की दादी रानी भी तीनों के साथ भी रहती थी. रानी एक अस्पताल में सफाई का काम करती थी. रानी सोमवार शाम जब वो घर लौट कर आई तो उसने देखा कि सम्राट बिस्तर पर पड़ा है और स्नेहा का शव फांसी पर झूल रहा था. ऐसे में रानी तुरंत सम्राट को उर्सला अस्पताल के डॉक्टर के पास लेकर पहुंची लेकिन डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया.
पति-पत्नी के बीच होता था विवाद
घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि स्नेहा ने पहले अपने बच्चे का गला घोंटकर मार डाला और उसके बाद खुद फांसी पर लटक गई. मोहल्ले वालों ने भी पुलिस को बताया है कि दंपत्ति के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.
मायके वालों ने लगाए ये आरोप
स्नेहा के मायके वालों का आरोप है कि स्नेहा के ससुराल वाले अक्सर उसको परेशान करते थे. मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी ने कहा था कि ससुराल वाले अच्छे लोग नहीं है उसको यहां से ले कर जाओ. स्नेहा के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे. पुलिस ने पूरे मामले में जांच और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात कही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.