मुंबई की मस्जिदों में लाउडस्पीकर के खिलाफ एक्शन में पुलिस, नियम तोड़ने वालों को थमा रही नोटिस

मुंबई में मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर से अजान कि आवाज़ आने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. सोमवार (17 फरवरी) को पुलिस जांच के लिए सड़कों पर उतरी. मस्जिदों के सामने अज़ान शुरू होने के पहले और बाद में पुलिस डेसिबल मीटर के साथ लाइव जांच कर रही है. इस दौरान जिन मस्जिदों द्वारा कानून का उल्लंघन किया जा रहा है पुलिस उनको नोटिस थमा रही है. टीवी 9 भारतवर्ष ने भी मस्जिदों पर लगे गैर कानूनी लाउड स्पीकर और सुप्रीम कोर्ट के तयशुदा मानक से ज्यादा आवाज का रियलिटी चेक किया.

सल बीजेपी ने मुंबई की मस्जिदों में लगे लाउड स्पीकरों से होने वाले अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान शुरू किया है. पार्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए स्वीकार्य स्तर से ज्यादा शोर मचाने वाली मस्जिदों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया और पार्टी के अन्य नेता लाउडस्पीकर के शोर को लेकर लगातार आक्रामक हैं.

मस्जिद प्रबंधन को पुलिस थमा रही नोटिस

अब तक बीजेपी डेलिगेशन भांडुप,घाटकोपर और विक्रोली पुलिस थानों में जाकर इनके इलाकों में जिन मस्जिदों में बिना अनुमति लाउड स्पीकर लगाए गए हैं उनके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेने के लिए शिकायत कर चुके हैं. वहीं पुलिस ने भी ऐसे मस्जिद प्रबंधन कमिटी को नोटिस देना शुरू कर दिया है जो बिना अनुमति लाउड स्पीकर लगाकर अज़ान करते है. इसके साथ ही पुलिस उन्हें भी नोटिस दे रही है जो परमिशन लेकर लाउड स्पीकर लगाए हैं लेकिन तयशुदा डेसिबल के मानक का उल्लंघन कर रहे हैं.

बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत

सोमवार (17 फरवरी) को बीजेपी ने घाटकोपर पुलिस स्टेशन में एक बार फिर से शिकायत की थी. जिसके बाद घाटकोपर पुलिस ने उन तमाम मस्जिदों को नोटिस देना शुरू किया है जो बिना पुलिस अनुमति के मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाए है. पुलिस ने घाटकोपर की नूर के तैयबा मस्जिद के प्रबंधन कमिटी को नोटिस दिया जिसके बाद मस्जिद कमिटी पुलिस थाने पहुंची और 2 महीने की पेनल्टी भरकर लाउड स्पीकर का परमिशन रिन्यू करवाया.

अज़ान के डेसिबल को नाप रही पुलिस

वहीं घाटकोपर पुलिस ने अपने इलाके के सभी मस्जिदों के लाउड स्पीकर अज़ान के डेसिबल को नापना भी शुरू कर दिया है. टीवी9 भारतवर्ष की टीम जब चिराग नगर पहुंची तब 2 से 3 मस्जिदों के सामने मुंबई पुलिस पहले ही सड़क पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस गाड़ियों, हवाई जहाज के शोर को डेसिबल मीटर पर नाप रही थी और इसके बाद जब अज़ान शुरू हुई तब अज़ान के डेसिबल को भी मीटर पर नापा. सड़क पर गाड़ियों और हवाई जहाज के शोर का डेसिबल यानी शोर 85 से 90 तक बता रहा था. जबकि जब अज़ान शुरू हुई तब डेसिबल 70 से 75 के बीच था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जो लाउडस्पीकर के लिए मानक तय हुआ है वो 55 से 75 के बीच ही रहना चाहिए.

बीते 15 फरवरी को बीजेपी डेलिगेशन ने विक्रोली पार्क साइट पुलिस स्टेशन का दौरा किया था. इस क्षेत्र के आनंदगढ़ नाका स्थित अक्सा मस्जिद, बम खाना स्थित मदीना मस्जिद और हनुमान नगर स्थित दारुल अमन मस्जिद में लगाए गए लाउडस्पीकर की आवाज़ कानूनी रूप से स्वीकृत डेसीबल सीमा, शोर स्तर और वॉल्यूम से कहीं अधिक होती है. पुलिस ने बताया कि विक्रोली की मदीना मस्जिद और दारुल अमन मस्जिद ने लाउडस्पीकर की कोई अनुमति नहीं ली है इस पर कार्रवाई की जाएगी.

कई मस्जिदों से वसूली गई पेनल्टी

इस बीच पुलिस को चिराग नगर की सफा फाउंडेशन मस्जिद और नूर के तैयबा मस्जिद के बाहर दोपहर की जोहर की अज़ान के समय लाउड स्पीकर पर डेसिबल तय शुदा मानक के अंदर ही मिला. पुलिस ने बताया कि जो नॉइस पॉल्युशन के मानक का पालन नहीं कर रहे ऐसे मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस के मुताबिक अब तक कई मस्जिदों को नोटिस दिया जा चुका है जबकि कई मस्जिदों से कानून का उल्लंघन करने के कारण पेनल्टी भी वसूली गई है.

वहीं बीजेपी डेलिगेशन ने पुलिस को बताया कि घाटकोपर में एक भी मस्जिद को लाउडस्पीकर की इजाजत नहीं है. हिंदू, मुस्लिम, छोटे बच्चे, वरिष्ठ नागरिक ये सब लोग यहां रहते हैं. पार्टी का कहना है कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक इन मस्जिदों पर लगे अवैध लाउड स्पीकरों के शोर से लोगों को परेशानी हो रही है. बीजेपी मस्जिद विंग ने कहा कि ये नहीं चलेगा. पुलिस को ऐसे अवैध लाउड स्पीकरों को तुरंत हटाना चाहिए. इसके साथ ही विंग ने घाटकोपर की चिराग नगर बस्ती में 4 महीने पहले बनी मस्जिद पर भी कार्रवाई की मांग की. पार्टी का कहना है कि इस मस्जिद पर 12 लाउडस्पीकर लगाए गए हैं.

‘ये सब चुनावी स्टंट है…’

इधर जामा मस्जिद कमिटी के मुख्य प्रबंधक और पूर्व मंत्री नसीम खान ने आरोप लगाया कि ये सब चुनावी स्टंटबाजी है. उन्होंने कहा कि बीएमसी चुनाव आ रहे हैं ऐसे में सिर्फ माहौल खराब करने के लिए ये सब कुछ किया जा रहा है. ताकि चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सके.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     Advocate Amendment Bill 2025 का विरोध, दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सोमवार को नहीं करेंगे काम     |     महाराष्ट्र: विकसित राष्ट्र और 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी, शाह ने बताया PM मोदी का विजन     |     बिहार में क्या करने वाली है कांग्रेस? डेढ़ महीने में कई नेताओं ने किया राज्य का दौरा     |     पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू पत्नी को मारने के लिए पति ने दी 5 लाख की सुपारी     |     मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल पंप से खोली एलसीडी; डीजल पेट्रोल भी चुराया     |     ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने अपनाया सनातन धर्म, रखा ये नाम     |     RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी के प्रधान सचिव नियुक्त     |     कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच अब भाषा को लेकर विवाद? बेलगावी में कन्नड़ बोलने पर बस कंडक्टर को पीटा     |     ‘जन गण मन…’ की धुन से गूंजा पाकिस्तान, लाहौर में बजा भारतीय राष्ट्रगान     |     निरीक्षण के दौरान धंस गई टनल की छत, छह मजदूर दबे; मचा हड़कंप     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें