‘ऑपरेशन टाइगर’ पर उद्धव ठाकरे अलर्ट, एक्शन में पूर्व CM, सांसदों-विधायकों की बुलाई अलग-अलग बैठक उत्तरप्रदेशहरियाणा By Nayan Datt On Feb 17, 2025 महाराष्ट्र में हमेशा कुछ न कुछ सियासी हलचल बनी ही रहती है. इस समय राज्य में ‘ऑपरेशन टाइगर’ की जोरदार चर्चा है. ‘ऑपरेशन टाइगर’ के तहत एक के बाद एक उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता और पदाधिकारी उनका साथ छोड़ रहे हैं और एकनाथ शिंदे की शिवसेना का दामन थामते जा रहे हैं. शिवसेना (ठाकरे) पार्टी में जारी इस लीकेज और टूट पर रोक लगाने के लिए अब खुद उद्धव ठाकरे भी मैदान में उतरने जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में ठाकरे गुट के सांसदों की बैठक 20 फरवरी और इसके बाद विधायकों की बैठक 25 फरवरी को बुलाई गई है. माना जा रहा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे इस दौरान सांसदों और विधायकों का मार्गदर्शन भी करेंगे. यह भी पढ़ें पहले तंत्र-मंत्र कराया, फिर हॉयर किया शार्प शूटर…झगड़ालू… Feb 22, 2025 मैनेजर ने रोकी सैलरी तो कर्मचारियों ने की लूटपाट, पेट्रोल… Feb 22, 2025 ‘इस्लाम में महिलाओं की इज्जत नहीं…’ लखनऊ में दो युवकों ने… Feb 22, 2025 बजट सत्र के दौरान दिल्ली में हुई थी बैठक उद्धव ठाकरे की ओर से यह बैठक तब बुलाई गई है जब पार्टी के पूर्व विधायक और कई पदाधिकारी लगातार ठाकरे का साथ छोड़ते जा रहे हैं. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.