पन्ना में सारंग धाम के पास खाई में गिरी कार, 6 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 16, 2025 मध्य प्रदेश के पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है, और आए दिन उक्त मार्ग पर हादसे हो रहे हैं, ऐसा ही मामला आज एक बार फिर देखने को मिला जहां प्रयागराज कुम्भ में स्नान कर वापस पन्ना आ रहे श्रद्धालुओ की कार चालक को नींद की झपकी लगने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 10 फिट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार महिलाओं एवं पुरुष सहित 6 लोग घायल हो गए जिन में दो लोगो को गंभीर चोटे आना बताया गया है। यह भी पढ़ें इंदौर में मकान देखने के बहाने महिला पर डाला बेहोशी का… Feb 23, 2025 रायसेन में भाइयों के बीच विवाद,चले चाकू, दोनों गंभीर घायल Feb 23, 2025 भारत-पाक मुकाबले से पहले महाकाल मंदिर में विशेष पूजा,… Feb 23, 2025 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे, जो जगात चौकी एवं कटरा बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो प्रयागराज कुम्भ से स्नान कर वापस अपने घर आ रहे थे, तभी सारंग धाम के पास चालक को नींद की झपकी लग जाने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। फिलहाल सभी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.