रणवीर इलाहाबादिया के जिस सवाल पर हुआ बवाल , 10 साल पहले इस कॉमेडियन ने भी पूछा था मनोरंजन By Nayan Datt On Feb 15, 2025 समय रैना को शो इंडियाज गॉट लेटेंट इस वक्त लोगों के बीच चर्चा में है, हालांकि बहुत से लोग इस शो को देखते हैं. लेकिन ये लोगों के बीच चर्चा में तब आया जब यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इसके हालिया एपिसोड में शामिल हुए. दरअसल, उन्होंने शो में मजाक करने के दौरान एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स को लेकर भद्दा सवाल पूछ दिया. जब एपिसोड की ये क्लिप लोगों के बीच आई, तो लोगों ने इसके खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं दोनों पर कानूनी कार्रवाई भी की गई है. यह भी पढ़ें शाहरुख खान की बीवी गौरी ने खेला ऐसा दांव, चुटकियों में हुई… Apr 1, 2025 जानदार एक्शन और इमोशन का तूफान, सलमान खान की फिल्म हुई रिलीज… Mar 30, 2025 हो गया कंफर्म… 25 साल बाद साथ काम करेंगे सलमान खान- संजय… Mar 29, 2025 अब इस मामले में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक और कॉमेडियन ने इस सवाल को पूछा हुआ है. खास बात ये है कि उन्होंने ये सवाल किसी कंटेस्टेंट से नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी और अमेरिकी डांसर और एक्टर लॉरेन गॉटलिब के सामने पूछा था. कॉमेडियन कनन गिल का ये वीडियो काफी वक्त पुराना है, जैकी भगनानी और लॉरेन गॉटलिब उनके शो पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आए थे. साल 2015 में जैकी भगनानी की फिल्म वेलकम टू कराची रिलीज हुई थी, जिसकी प्रमोशन के लिए दोनों स्टार्स कनन गिल के शो पर गए थे. करना पड़ रहा आलोचनाओं का सामना फिल्म की प्रमोशन के वक्त कॉमेडियन ने एक गेम के दौरान स्टार्स के सामने ये सवाल रखा था. इस सवाल को सुनते ही दोनों स्टार हंसने लगे थे. हालांकि, ये सवाल एक ऑस्ट्रेलियाई शो ट्रूथ एंड ड्रिंक में भी पूछा गया था. सभी का कहना है कि इस सवाल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई शो से ही हुई है. लेकिन जो भी हो इस सवाल से रणवीर को लोगों की काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. अपूर्वा मखीजा की भी बढ़ी हैं मुश्किलें वहीं इस मामले के बढ़ जाने के बाद से समय ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियो डिलीट कर दिए हैं. शो कि विवाद भरे इस एपिसोड में इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर रेबेल किड यानी अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी भी शामिल हुए थे. इसमें अपूर्वा को लेकर भी कई सारे बवाल हुए हैं, उन्होंने ने भी शो के दौरान एक कंटेस्टेंट से गलत तरीके से बात की थी, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.