परिवार गया था कुंभ, चोरों ने 15 लाख की चोरी की वारदात को दिया अंजाम मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 14, 2025 रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से कुंभ स्नान करने के लिए गए परिवार के घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 15 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी पार कर दी, यह घटना बांस गांव की है, आशीष पटेल ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है। चोरी की सूचना पड़ोसी ने फोन पर दी यह भी पढ़ें बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से… Apr 20, 2025 गांधीसागर पहुंचे चीता पावक और प्रभास, सीएम डॉ. मोहन यादव ने… Apr 20, 2025 प्रेमी को भेजा था पति को मारने के लिए… आरोपी पत्नी को पुलिस… Apr 20, 2025 आशीष का कहना है कि बच्चों के साथ कुंभ गए थे। पड़ोसी दीपक का फोन आया और उन्होंने बताया कि घर में चोरी हो गई है, इतना सुनकर आशीष वापस लौट कर आए देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी ले गए चोर चोरों ने सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है और नगदी भी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, गढ़ थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.