JioHotstar पर प्रीमियम कंटेंट भी है फ्री, Netflix को चुनौती देने का है प्लान! टेक्नोलॉजी By Nayan Datt On Feb 14, 2025 OTT प्लेटफॉर्म्स लोगों के मनोरंजन का बड़ा साधन बन गए हैं, पिछले साल Disney, Reliance और वायकॉम18 का मर्जर पूरा होने के बाद से इस बात की चर्चा थी कि जल्द यूजर्स के लिए JioHotstar ऐप आने वाला है. आपके इंतज़ार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं क्योंकि Jio Cinema और Disney Plus Hotstar का कंटेंट अब आपको एक ही ऐप पर देखने को मिलेगा और इस ऐप का नाम है जियो हॉटस्टार. यह भी पढ़ें Grok पर फ्री में Ghibli फोटो बनाने में ऐसे मदद करेगा ChatGPT Apr 1, 2025 Grok पर फ्री में Ghibli फोटो बनाने में ऐसे मदद करेगा ChatGPT Apr 1, 2025 फ्री में बनाना है Ghibli style AI portraits, तो एलन मस्क का… Mar 30, 2025 गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर में डिजनी प्लस हॉटस्टार का नाम अपडेट कर दिया गया है, अब ये ऐप आपको जियो हॉटस्टार नाम से दिखाई देगा. एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि जो लोग जियो सिनेमा ऐप चला रहे थे अब उन लोगों को भी जियो हॉटस्टार ऐप पर री-डायरेक्ट कर दिया जाएगा. आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि जैसे ही आप जियो सिनेमा ऐप में किसी भी वीडियो पर क्लिक करेंगे आप सीधे जियो हॉटस्टार ऐप पर पहुंच जाएंगे. JioHotstar पर कंटेंट है बिल्कुल फ्री हमने बिना सब्सक्रिप्शन खरीदे जब जियो हॉटस्टार में प्रीमियम कंटेंट को प्ले करने की जब कोशिश की तो वीडियो प्ले हो गई. इससे एक बात तो साफ है कि अभी शुरुआत में जियो हॉटस्टार पर प्रीमियम कंटेंट फ्री में देख पाएंगे. कंपनी अपने सब्सक्रिप्शन मॉडल को नया रूप देने की प्लानिंग कर रही है लेकिन ईटी की रिपोर्ट के अनुसार,जियोस्टार के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर किरण मणि का कहना है कि जियोहॉटस्टार सभी को बिना सब्सक्रिप्शन के अपने पसंदीदा कंटेंट को देखने के लिए आमंत्रित करता है. हम चाहते हैं कि यूजर्स जियोहॉटस्टार पर क्रिकेट मैच से लेकर पॉपुलर टीवी सीरीज तक सबकुछ एन्जॉय कर पाएं. अभी ये साफ नहीं है कि क्या वाकई सारा कंटेंट फ्री रहेगा या फिर केवल सीमित समय के लिए ही फ्री कंटेंट की सुविधा दी जा रही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फ्री कंटेट में यूजर्स को एड्स देखने पड़ेंगे लेकिन अगर सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो आपको एड फ्री एक्सपीरियंस के साथ हाई रिजॉल्यूशन वीडियो क्वालिटी मिलेगी. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.