यूपी के हाथरस में एक बड़ा हादसा हुआ है. इलाके में एक नहर में कार गिरने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों की मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब कार पुलिया पर मुड़ रही थी तभी सामने से आ रही किसी वाहन की लाइट पड़ने से नहर में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि परिवार के लोग अलीगढ़ एक प्रोग्राम में गए हुए थे.
पुलिस ने बताया कि, परिवार के कुछ लोग अपने घर जलेसर वापस लौट रहे थे तभी कार जरेरा क्षेत्र के नहर में गिर गई. कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में डॉक्टर बबलू पुत्र किशन ,पूनम पत्नी मधु और मधु के दो बच्चे शामिल हैं. परिवार वालों के एक रिश्तेदार ने बताया कि यह सभी लोग अलीगढ़ एक प्रोग्राम में शामिल होने गए थे तभी लौटते समय यह हादसा हो गया.
4 लोगों की मौत
रिश्तेदार ने बताया कि उन्हें हादसे के बारे में कॉल आई थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. ऐसे में पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है. एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है.
कानपुर में भी हुआ था हादसा
इससे एक दिन पहले यूपी के कानपुर से ऐसा मामला सामने आया था. कानपुर के पतारा क्षेत्र में देर कार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. कार गिरने की वजह सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा धरमंगदपुर गांव के पास स्थित नहर पुल पर हुआ. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने परिवार वालों को जानकारी दी. साथ ही शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को अस्पताल भेज दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.