सड़क हादसे में चार पुलिसकर्मियों और एक वांटेड बदमाश की मौत राजस्थान By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 जयपुर । हरियाणा से वांटेड बदमाश को लेकर जा रही गुजरात पुलिस की एसयूवी गाड़ी जयपुर के पास भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई । इस हादसे में गुजरात के चार पुलिसकर्मियों एवं बदमाश की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण थी कि गाड़ी को काटकर शव बाहर निकालने पड़े। इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से दब गई थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मृतकों के प्रति संवेदना जताई है। यह भी पढ़ें PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी… Aug 29, 2025 दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई… Aug 29, 2025 हादसा सोमवार देर रात करीब दो बजे जयपुर जिले के भाबगरू पुलिस थाना इलाके में मंनीझर मोड़ पर हुआ। देर रात जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ी के चालक ने अचानक संतुलन खो दिया। गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर कच्चे रास्ते में उतर कर पेड़ में जा घुसी। गाड़ी इतनी तेजी से टकराई की आसपास के घरों में सो रहे लोग आवाज सुनकर मौके पर पहुंची। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर ही गाड़ी में सवार पांचों लोगों की मौत हो गई। पुलिसकर्मी रात करीब तीन बजे मौके पर पहुंचे और शवों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया । हादसे के बाद बचाव के लिए खुलने वाले एयर बैग फट गए । Share