राखी सावंत इस वक्त अपनी तीसरी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं. हर तरफ उनकी शादी के चर्चे हैं. वजह है पाकिस्तान के 58 साल के मुफ्ती अब्दुल कवी, जिनका राखी सावंत को रिश्ता आया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों राखी सावंत की तीसरी शादी की बातें हो रही हैं. राखी भी इस रिश्ते के लिए हामी भर चुकी हैं. पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवी ने एक वीडियो में बताया कि राखी सावंत के स्वागत के लिए वो कैसी तैयारी करने वाले हैं.
दरअसल पब्लिक न्यूज को दिए इंटरव्यू में मुफ्ती अब्दुल कवी ने राखी सावंत को लेकर बात की. राखी सावंत ने निकाह करने से पहले मुफ्ती अब्दुल के सामने कुछ शर्त रखी थी, जिसे वो मानने को तैयार हैं. वहीं बीते दिनों राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया था. इसमें वो शादी के लाल जोड़े में फ्लाइट में दिख रही थीं. जहां एक शख्स ने उनके लिए गाना गाया था.
राखी सावंत का कैसे होगा पाकिस्तान में वेलकम?
राखी सावंत से शादी के लिए मुफ्ती अब्दुल कवी भी पूरी तरह से तैयार हैं. वो कहते हैं कि दोनों का निकाह दुबई में होगा. वहीं, उनके लोगों का कहना था कि, ”जब पाकिस्तान की भाभी राखी सावंत एयरपोर्ट पर आएगी, जैसे ही प्लेन से उतरेंगी, उनका स्वागत होगा. फूल पत्ते, बग्गी तैयार होगी और घोड़े भी रखे जाएंगे. इस दौरान डांस होगा और पूरा जमाना देखेगा. उन्होंने कहा कि, मुफ्ती साहब के चाहने वाले भी वहां पहुंचेंगे.”
यूं तो निकाह के लिए राखी सावंत भी मान गई थीं, लेकिन अबतक उन्होंने अपने स्वागत में कुछ कहा नहीं. हालांकि, राखी सावंत का जो फ्लाइट वाला वीडियो सामने आया था, वो स्क्रिप्टेड है. इस वीडियो को नागपुर के फ्लाई हाई नाम से एक फ्लाई ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है, उसकी मदद से बनाया गया है.
राखी के वेलकम के लिए हानिया पहुंचीं एयरपोर्ट
बीते दिनों हानिया आमिर ने एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वो एयरपोर्ट के बाहर एक पोस्टर पकड़कर खड़ी थी. जिसमें लिखा था- राखी जी मैं यहा हूं. पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हानिया बोल चुकी हैं कि उन्हें राखी सावंत बहुत पसंद है. साथ ही वो राखी का पाकिस्तान में स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.