नीमच में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में लगी आग, जिंदा जला ड्राइवर मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 9, 2025 नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से 30 किलोमीटर दूर निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में आज सुबह 10:30 बजे एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ। जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए हैं, यहां एक ट्रैलर में आगजनी हुई, तो उस में मौजूद चालक अंदर ही फंस गया, और आग की लपटों के बीच जिंदा जल गया। यह भी पढ़ें बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से… Apr 20, 2025 गांधीसागर पहुंचे चीता पावक और प्रभास, सीएम डॉ. मोहन यादव ने… Apr 20, 2025 प्रेमी को भेजा था पति को मारने के लिए… आरोपी पत्नी को पुलिस… Apr 20, 2025 घटना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, और दमकल की मदद से आगजनी की घटना पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनाक्रम निम्बाहेड़ा में वंडर चौराहे का है, बााइक सवार को बचाने के चक्कर में यह ट्रैलर दुर्घटना का शिकार होने की बात सामने आई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.