खंडवा में सिंगाजी थर्मल पावर में एसआईएसफ के जवान ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Feb 9, 2025 खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के मुंदी-थाना क्षेत्र में सिंगाजी परियोजना सुरक्षा में एसआईएसएफ के जवान ने शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।सिंगाजी परियोजना में जवान राजेश चतुर्वेदी (55) ने हॉस्टल बैरक में 3:30 बजे करीब फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसे 4 बजे ड्यूटी पर जाना था पर अचानक इस हुए घटनाक्रम ने सभी को चौंका दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से… Apr 20, 2025 गांधीसागर पहुंचे चीता पावक और प्रभास, सीएम डॉ. मोहन यादव ने… Apr 20, 2025 प्रेमी को भेजा था पति को मारने के लिए… आरोपी पत्नी को पुलिस… Apr 20, 2025 मृतक उत्तर प्रदेश इटावा का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल परिवार ग्वालियर में रह रहा है,परिवार जनों को सूचना कर दी है, बताया जा रहा है कि जवान अपनी बेटी की शादी को लेकर कुछ दिनों से परेशान लग रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.