कुशीनगर में मदनी मस्जिद ढहाया जाएगा, पहुंचा बुलडोजर, जानें क्या था विवाद? उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Feb 9, 2025 उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की मदनी मस्जिद को आज ध्वस्त कर दिया जाएगा. 25 साल इस पुरानी मस्जिद को गिराने बुलडोजर पहुंच चुका है. ये मस्जिद हाटा नगर पालिका क्षेत्र में बनी हुई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मस्जिद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बना गई थी. वहीं, प्रशासन ने एहतियातन भारी संख्या में मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी है. यह भी पढ़ें किसानों के लिए यूपी सरकार ने शुरू की ये स्कीम, ऐसे मिलेगा… Jul 14, 2025 नेपाल में ISI कैंप गया, माफिया अतीक से भी नाता…शातिर छांगुर… Jul 14, 2025 मदनी मस्जिद को लेकर 18 दिसम्बर 2025 से जांच शुरू हुई थी. हालांकि, तीन बार नोटिस जारी करने के बाद भी मुस्लिम पक्षकार संतुष्ट जवाब नहीं दे रहे थे. इस बीच, आज मस्जिद को गिराने के लिए बुलडोजर मौके पर पहुंचा है. Share