शेख हसीना के पतन के बाद बांग्लादेश में यूनुस सरकार उनसे जुड़े लोगों पर कड़ी नजर रख रही है और शक की बुनियाद पर ही लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है. बांग्लादेश की दो एक्टर मेहर अफरोज शॉन और सोहाना सबा को गुरुवार को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिसके बाद शुक्रवार उनको छोड़ दिया गया है.
दोनों एक्टर्स को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोपों में हिरासत में लिया गया था. डीएमपी के डिप्टी कमिश्नर ने बांग्लादेशी मीडिया से बताया कि पूछताछ के बाद कल दोपहर दोनों को रिहा कर उनके परिवारों को सौंप दिया गया है.
शॉन के पिता मोहम्मद अली ने पिछले साल 12वें संसदीय चुनाव से पहले जमालपुर-4 (सदर) निर्वाचन क्षेत्र के लिए अवामी लीग से नामांकन किया था. उनकी मां बेगम तहुरा अली 1996-2001 और फिर 2009-2014 तक महिलाओं के लिए आरक्षित सीट से सांसद भी रहीं हैं.
राज्य के खिलाफ साजिश रचने का आरोप
शॉन को जमालपुर स्थित उनके गांव के घर से क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था. उसकी बाद रात में ही सोहाना सबा को इसी आरोप में हिरासत लिया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े लोगों को गिरफ्तार या हिरासत में लिया गया हो. बांग्लादेश में यूनुस सरकार अवामी लीग के लोगों को सिर्फ शक बुनियाद पर ही गिरफ्तार कर रही है और भीड़ द्वारा अवामी लीग के नेताओं की हत्याओं और घरों को आग लगाने की भी खबर हैं.
शॉन के घर को भीड़ किया आग के हवाले
जैसी ही राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप एक्टर पर लगे, तो एक भीड़ ने उनके घर को आग लगा दी. एक्टर्स की गिरफ्तार भीड़ द्वारा घर को आग लगाने के बाद हुई है. आग लगाने वाली भीड़ पर कार्रवाई की अभी तक कोई खबर नहीं है, लेकिन इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति कुछ अच्छी नहीं है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.