16 साल की नाबालिगा को बनाया बंधक, मामला दर्ज पंजाब By Nayan Datt On Feb 7, 2025 थाना जोधेवाल की पुलिस ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी जसविंदर पाल ने बताया कि पुलिस को शिकायतकर्ता रामबाबू साहनी वासी न्यू कुलदीप नगर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 24 जनवरी को उसकी 16 साल की लड़की घर से अचानक लापता हो गई। शिकायतकर्ता को शक है कि उसकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपने निजी स्वार्थ के लिए कहीं बंधक बनाकर रखा हुआ है। जांच अधिकारी ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.