Ludhiana नगर निगम ने हटाई मच्छी मंडी! हो गया Action पंजाब By Nayan Datt On Feb 7, 2025 अवैध मीट काटने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर निगम जोन A व B की संयुक्त टीम ने शेरपुर क्षेत्र में 100 फुट रोड से अवैध मछली मार्केट को हटाया। इसके अलावा टीमों ने फोकल प्वाइंट इलाके में आरती स्टील रोड पर सरकारी जमीन से भी अतिक्रमण हटाया। तहबाजारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार व विपिन हांडा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बताया कि नगर निगम आयुक्त आदित्य देचलवाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए अवैध मीट कटाई के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा मीट विक्रेताओं के करीब एक दर्जन स्टॉल/काउंटर भी हटाए गए। उन्होंने आगे बताया कि फोकल प्वाइंट क्षेत्र में सरकारी भूमि से अस्थायी अतिक्रमण भी हटा दिया गया है। यह भी पढ़ें दिन-दिहाड़े चोर ने स्कूटी से उड़ाई हजारों की नकदी, घटना CCTV… Feb 24, 2025 Punjab में Immigration कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 201… Feb 24, 2025 शिक्षक ने मासूम के साथ स्कूल में किया घिनौना काम, रोते हुए… Feb 24, 2025 Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.