Punjab Police के 24 SHO को मिला प्रमोशन, CM Mann ने घर बुलाकर दी Good News पंजाब By Nayan Datt On Feb 7, 2025 पंजाब पुलिस के SHO के प्रमोशन होने की सूचना प्राप्त हुई है। पंजाब सरकार ने खेल कोटे से 24 SHO को प्रमोट किया है। बताया जा रहा है कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए SHO को प्रमोट किया है। बता दें कि ये अधिकारी 2011 से पदोन्नति के लिए लंबित हैं। यह भी पढ़ें शिक्षक ने मासूम के साथ स्कूल में किया घिनौना काम, रोते हुए… Feb 24, 2025 इस IPS अधिकारी का तबादला रद्द, बने रहेंगे अपने पद पर Feb 24, 2025 पंजाब की बसों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए जरूरी खबर,… Feb 24, 2025 CM Mann ने पुलिस अधिकारियों को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास में बुलाया और चाय पार्टी के दौरान खुशखबरी दी। फिलहाल इन पुलिस अधिकारियों की तैनाती के आदेश अभी जारी नहीं हुए हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.