आगरा सेंट्रल जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा को मिली नामांकन की अनुमति उत्तरप्रदेश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 आगरा । सेंट्रल जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में होंगे। मंगलवार को उनका नामांकन पत्र भरवाने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बेटी रीमा और करीब दो दर्जन लोग सेंट्रल जेल पहुंचे। प्रस्तावकों श्याम नारायण प्रजापति, नंदलाल यादव, ब्रह्मदेव शर्मा, सुशील कुमार बिंद, लालमणि यादव ने दावा किया कि विजय मिश्रा पहले से अधिक मतों से जीतेंगे। यह भी पढ़ें लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट, 6 की मौत; मलबे में… Aug 31, 2025 पहले वोट का अधिकार, फिर राशन कार्ड… अखिलेश यादव ने बताई… Aug 31, 2025 विजय मिश्रा की बेटी रीमा पांडेय एडवोकेट ने बताया कि वह सोमवार की देर रात को ही आगरा के लिए निकल लिए थे। यहां पर 20 प्रस्तावक, दो अधिवक्ता, एक नोटरी वाले और एक कैमरामैन सुबह 9 बजे आ गए थे। Share