महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी विधायक नितेश राणे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने बड़ा बयान दिया है. राणे ने रविवार (2 फरवरी) को दावा किया है कि शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत कांग्रेस में शामिल होने के लिए दिल्ली में एक नेता से बातचीत कर रहे हैं. राणे का कहना है कि राउत का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के पास उन्हें एक और कार्यकाल के लिए जीत दिलाने को लेकर पर्याप्त विधायक नहीं हैं.
महाराष्ट्र में पिछले साल नवंबर में हुए लोकसभा चुनावों में 288 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने महज 20 सीटों पर जीत हासिल की थी. पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी नेता नेता ने कहा कि संजय राउत को शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र सामना में लिखना चाहिए कि वह पार्टी में कितने समय तक टिके रहेंगे, उन्हें उस नेता के बारे में लिखना चाहिए जिनसे वह दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होने के लिए बातचीत कर रहे हैं. राणे ने कहा कि राउत को इस मुद्दे पर भी बयान देना चाहिए. हालांकि इस संबंध में राउत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
राउत ने मुखपत्र सामना में किया था ये दावा
बीजेपी विधायक राणे की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच तनाव और मतभेद से राज्य में शासन व्यवस्था प्रभावित हो रही है. राउत ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ रोखठोक में दावा किया कि शिंदे अभी तक इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद दोबारा नहीं दिया गया और वह इस पद को फिर से हासिल करने की बेहद कोशिश कर रहे हैं और फडणवीस इससे अच्छी तरह से वाकिफ हैं. शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस सहयोगी हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.