पुलिस की गोदाम में Raid, भारी मात्रा में बरामद किए… पंजाब By Nayan Datt On Feb 2, 2025 चाइना डोर तस्करी के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे है। पुलिस की जगह-जगह छापेमारी करने के बावजूद कुछ लोग चाइना डोर बेचने से बाज नहीं आ रहे है। इस बीच रोपड़ पुलिस ने बसंत पंचमी के त्यौहार से पहले चाइना डोर की भारी मात्रा में तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 150 से अधिक चाइना डोर के गट्टू बरामद किए हैं। यह भी पढ़ें हरपाल चीमा ने बजट को ‘निराशाजनक’ करार दिया Feb 2, 2025 घने कोहरे के कारण भयानक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे Feb 2, 2025 भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Feb 2, 2025 पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी जगदीश, जो कॉलेज रोड का निवासी है, को पहले गिरफ्तार किया गया था। जगदीश के कब्जे से 10 गट्टू चाइना डोर बरामद हुए थे। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को नेहरू नगर स्थित एक गोदाम का पता बताया। पुलिस ने इस गोदाम पर छापेमारी की और वहां से 140 और चाइना डोर के गट्टू बरामद किए।थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पर्यावरण और वाइल्ड लाइफ एक्ट (Wildlife and Environment Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.