खरड़ : शुक्रवार रात हथियारबंद युवकों ने शिवजोत एन्क्लेव की मार्केट में कहासुनी के बाद एक जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा बाद में उस पर तलवारों से वार करते रहे। इसके बाद हमलावर एक कार में सवार होकर घटनास्थल से भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह (31) उर्फ गुरी निवासी रामपुरा फूल, बठिंडा हाल निवासी प्रीत एन्क्लेव नजदीक सब्जी मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी हरप्रीत कौर के बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान जालंधर ग्रामीण जिले के फिल्लौर निवासी अमृत, फगवाड़ा निवासी ओंकार सिंह उर्फ गोलू और फगवाड़ा निवासी आकाश के रूप में हुई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस, तीन खोल और एक तलवार बरामद की। इसके अलावा पुलिस बाजार में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर दुकानदारों से पूछताछ की जा रही है। हरप्रीत कौर ने बताया कि वे शादी के बाद करीब 7-8 साल तक खरड़ में किराए के मकान में रह रहे थे। गुरी अन्य दो भाइयों में मझला था। गुरी पहले जोमैटो में काम करता था लेकिन अब गोल्ड जिम में ट्रेनर था। वह कबड्डी खिलाड़ी भी था। वह बॉडी सप्लीमेंट सप्लाई करता था और टैक्सी भी चलाता था।
शुक्रवार शाम को वह, उसका पति गुरप्रीत सिंह और उसके पति के दोस्त सुमेश बंसल देसूमाजरा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। गुरी उसे शादी में छोड़कर सुमेश के साथ कार में चला गया। काफी देर तक जब गुरप्रीत वापस नहीं लौटा तो उन्होंने फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब उन्होंने सुमेश को फोन किया तो उसने बताया कि गुरी का झगड़ा हो गया है और उसे गंभीर हालत में खरड़ के सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब तक वह सिविल अस्पताल पहुंची, उसके पति की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.