पंजाब में शख्स को कबाड़ ने कर दिया मालामाल, चमकी किस्मत पंजाब By Nayan Datt On Feb 2, 2025 स्थानीय शहर में एक एयर कंडीशनर मैकेनिक की किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि वह लॉटरी जीत गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैकेनिक संजीव कुमार ने ऑफ सीजन में अपनी दुकान की सफाई करते समय एकत्र किए गए 700 स्क्त्रैप को बेचकर अर्जित धन से यहां रूप चंद लॉटरी सेंटर से एक टिकट खरीदा था। यह भी पढ़ें पति से Divorce के बाद मां की घटिया करतूत, 7 साल की बेटी की… Feb 3, 2025 बॉर्डर पर बदला Retreat Ceremony का समय, जानें नई Timing Feb 3, 2025 पंजाब के लाखों पेंशन धारकों को लेकर आ गई अच्छी खबर,… Feb 3, 2025 आज उसने 45 हजार रुपए की लॉटरी जीत ली। दुकानदार ने बताया कि उसने पहले भी कई बार लॉटरी टिकट खरीदे हैं। लेकिन आज उसकी किस्मत जाग गई है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.