बिहार के भागलपुर में चोरों ने आतंक मचा रखा है. चोरों के आतंक की बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब वह मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे है. ऐसे ही मामला नवगछिया प्रखंड से सामने आया है, जहां चोर रात के अंधेर में काली माता मंदिर की ग्रिल काटकर दानपेटी में रखे पैसे लेकर फरार हो गए हैं. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है, जिसमें चोर साफ तौर पर चोरी करते हुए देखे जा सकते हैं.
नवगछिया के झंडापुर थाना इलाके में चोरों ने तांडव मचा रखा है. नशे के लिए लगातार मंदिरों को निशाना बना रहा है. अब कुमर टोला के एक काली मंदिर में चोरी की ऐसी ही एक वारदात सामने आई है, जिसने सभी को सकते में डाल दिया है. चोर लगातार से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. मंदिर की दानपेटी और मूर्तियों को चोरी करके ले जा रहे हैं. नवगछिया में चोर अब तक दो दर्जन से ज्यादा मंदिरों को अपना निशान बना चुके हैं.
ग्रिल काटकर की मंदिर से चोरी
ताजा मामला कुमर टोला के काली मंदिर से सामने आया है. यहां आधी रात में चोरों ने मंदिर की ग्रिल काटकर दानपेटी को लूट लिया. पूरा घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो कि काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देख सकते है कि चोरों ने दरवाजे के ऊपर लगी ग्रिल को काट दिया और फिर वह मंदिर के अंदर घुस गए. इसके बाद दानपेटी में रखे पैसों को एक बैग में रखकर फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और FSL ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. पुलिस का कहना है कि वह चोरों की तलाश में जुट गई है, जल्द ही सभी चोरों को पकड़ लिया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.