8 साल की बेटी से ऐसी नफरत? पहले की हत्या, डेड बॉडी नहीं जली तो सीमेंट के बोरे में डाला शव और घर में छुपा दिया… सौतेली मां की हैवानियत
बिहार के बक्सर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपनी ही बेटी को मार डाला, लेकिन हद तो तब पार हो गई. जब उसने मासूम के शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन जब शव पूरी तरह से नहीं जल पाया तो हैवान मां ने घर में रखे एक बक्से में आधे जले हुए बच्ची के शव को बंद कर दिया. उसने पहले शव को सीमेंट की बोरी में डाला और फिर छुपा दिया.
दरअसल ये घटना डुमराव अनुमंडल के नया भोजपुर की है. यहां रहने वाली 8 साल की आंचल को गायब हुए 2 दिन हो गए थे. उसके पिता ने बच्ची को खूब ढूंढा. लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं लग पा रहा था. इसके बाद परिवार वालों ने बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने भी बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन कोशिश नाकाम रही. ऐसे में दो दिन बीत चुके थे. घर में रखे बक्से में से बदबू आने लगी, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
बक्से में बंद थी बेटी की लाश
आंचल की दादी बोल नहीं सकती. उसने घर में रखे बक्से को खोलकर देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बक्से से बदबू आ रही थी और एक सीमेंट की बोरी में 8 साल की मासूम का आधा जला हुआ शव था. पोती का शव देखकर दादी अपने बेटे यानी आंचल के पिता पप्पू गोंड को जैसे-तैसे बक्से के पास लेकर गई. पिता ने बेटी की लाश देखी और पुलिस को जानकारी दी.
सौतेली मां को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को लेकर कहा बच्ची की हत्या उसकी सौतेली मां ने की है. उसने पहले बच्ची की हत्या की और फिर उसके शव को जलाने की कोशिश की. जब शव पूरी तरह से नहीं जल पाया, तो उसने शव को बक्से में बंद कर दिया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने बेटी की हत्या किस वजह से की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.