शादी की पहली रात दुल्हन ने ऐसा सच बताया जिसके बाद दूल्हे ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर डाली. मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं का है. पुलिस ने आरोपी दूल्हे और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस केस में बाकी के 5 आरोपी फरार है. गिरफ्तार पति ने ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर पुलिस भी हैरान रह गई.
मामला अलापुर कस्बे का है. यहां के रहने वाले यादराम के 17 साल के बेटे नीरज की शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास की बेटी के साथ 22 जनवरी को शादी हुई थी. बकौल नीरज, उसका पहले से अपनी पत्नी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रिश्तेदारी में होने के चलते दोनों की शादी करा दी गई. दोनों के बीच शादी से पहले भी संबंध बने थे, लेकिन उसने कभी खुद के गर्भवती होने की जानकारी नहीं दी थी.
नीरज ने पुलिस को बताया- सुहागरात पर पत्नी ने जब मुझे बताया कि वो ढाई महीने की गर्भवती है तो मैं सन्न रह गया. मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. मैंने इसकी जानकारी घर वालों को दी. परिवार और आसपास के लोग तानें मारने लगे. तरह-तरह की बातें मैं बर्दाश्त नहीं कर पया और मां के साथ मिलकर मैंने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
महिला के पिता ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव डभौरा सिमरा के रहने वाले रामनिवास ने अपनी बेटी नीरज की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया कि पति छज्जू उर्फ पुष्पेंद्र, सास कांता, ससुर यादराम, जेठ रवि, नंद अंजू, चाचा ससुर लालाराम और दिनेश ने दहेज की मांग पूरी न होने पर नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति छज्जू और सास कांता को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी पांच आरोपी अब भी फरार हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.