पूर्णिया: सरस्वती पंडाल में अश्लील गाने बजाने के खिलाफ बेटी ने चलाई मुहिम, लोगों को ऐसे कर रही जागरूक
बिहार में सरस्वती पूजा में अश्लील गाने बजाने का ट्रेंड चल रहा है. हर साल देखने को मिलता है सरस्वती पूजा में छात्र-छात्राएं दो दिनों तक भोजपुरी अश्लील गानों पर थिरकते नजर आते हैं. इस बार जिला प्रशासन ने भी बिहार में इसको लेकर सख्ती दिखाई है. सभी थानों में इसको लेकर शांति समिति की बैठक की गई है और अश्लील गाने न बजाने की हिदायत दी गई है.
वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया की बेटी ने भी इसके खिलाफ मुहिम छेड़ी है. पूर्णिया की बेटी अनुरानी लगातार दो दिनों से लगातार छात्रों के गुजरने वाले रास्तों में अश्लील गाने न बजाने के पोस्टर-बैनर लेकर खड़ी रहती हैं. ताकि छात्र-छात्राओं तक यह मैसेज जाए. वहीं उनकी इस मुहिम में अब छात्र भी आ रहे हैं और अश्लील गाना नहीं बजने देने की शपथ ले रहे हैं.स
“अभद्र गाने बजाने से बचें”
बेटी के मुहिम चलाने के दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह हाथ में पोस्टर लिए हुए नजर आ रही हैं. इस पर लिखा है, “संगीत और विद्या की देवी मां सरस्वती पंडाल में अभद्र गाने बजाने से बचें.” हाथों में ये पोस्टर लिए अनुरानी ने कहा कि पंडाल में मूर्तियां बैठाई जाती हैं. शुरू में भक्ति गाने बजाते हैं और फिर फिल्मी, भोजपुरी गाने बजाने शुरू कर देते हैं. इससे क्या मैसेज जाता है कि आप पूजा कर रहे हो या फिल्मी गानों पर झूम रहे हो. इसलिए हमें भक्ति गाने बजाने चाहिए. संस्कृति को बनाए रखना हमारा काम है.
“हर पंडाल घूमने का काम करेंगे”
इसके अलावा वहां से गुजर रहे छात्र राजद पीयूष ने कहा, “हम यहां से गुजर रहे थे तो हमारी नजर इन दीदी पर पड़ी. हमने देखा कि ये नैतिकता के आधार पर एक बहुत बड़ा मैसेज दे रही हैं. हमने इनसे पूछा तो दीदी ने बताया कि ये पिछले एक घंटे से यहां खड़ी हैं. हमने दीदी से कहा कि अभी सरस्वती पूजा में दो-तीन दिन हैं. हम पंडालों का चुनाव करेंगे, जहां पर इस तरह के अभद्र गाने बजाए जा रहे होंगे. हम इनके जरिए एक सकारात्मक पहल करेंगे. हम हर पंडाल घूमने का काम करेंगे और उन्हें इससे बचने के लिए कहेंगे.”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.