धनकुबेर सौरभ शर्मा का दुबई में 150 करोड़ का बंगला, RTO के पूर्व आरक्षक ने नौकरी के 7 साल में बनाई 550 करोड़ की संपत्ति
भोपाल। RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे भी होने लगे हैं। जानकारी सामने आई है कि जब सौरभ आरटीओ का आरक्षक था तब उसने बहुत पैसा कमाया। नौकरी के 7 साल के अंदर उसने 550 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली। बताया जा रहा है कि सौरभ का दुबई में 150 करोड़ का आलीशान बंगला बना हुआ है।
सौरभ हर धंधे में आजमा रहा था अपने हाथ
सौरभ के घर पर चेक पोस्ट की रसीद कैसे पहुंची? कितने चेक पोस्ट से पैसे कलेक्ट करता था? पूरे नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल थे?
चेक पोस्ट का कितना पैसा किसको जाता था? यह राज खुलने अभी बाकी हैं।
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था सौरभ शर्मा
सोमवार को 28 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर करने सौरभ शर्मा पहुंचा था। लेकिन आवेदन के बाद अदालत ने जांच एजेंसी से डायरी मंगवाई थी, जिसके बाद उसे अगले दिन आने के लिए कहा वकील का कहना है कि मंगलवार की सुबह 11 बजे जैसे ही सौरभ कोर्ट जा रहा था। लोकायुक्त ने उसे बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया और लोकायुक्त ऑफिस ले गयी।
लोकायुक्त की गिरफ्त में आने के बाद खुलासा हुआ है कि सौरभ पैसे का लेनदेन हवाला के जरिए करता था, सौरभ ने ग्वालियर और भोपाल में पत्नी दिव्या और चेतन के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीद रखी थी। सागर में पत्नी के नाम पर मछली पालन का भी ठेका उसने लिया था और पेट्रोल पंप और अन्य जगह भी पैसा लगाया था।
अभी कई राज खुलना बाकी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.