छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में प्रेम प्रसंग के चलते चार बच्चों की मां के अपने बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के संग भगाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत उसके पति ने थाने में की है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बस स्टैंड से गुरुवार की सुबह 5:00 बजे चार बच्चों की मां रिश्तेदार के साथ रफूचक्कर हो गई, पीड़ित पति ने शाम 5 बजे सिटी कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया है, वहीं थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
●यह है पूरा मामला..
जानकारी के अनुसार राजाराम श्रीवास निवासी ओरछा थाना क्षेत्र के वनपुरा का रहने वाला है। 9 साल से दिल्ली में मजदूरी करता था। उसकी शादी 14 साल पहले 2011 में रामदेवी श्रीवास 30 साल निवासी धरा गंगायच के साथ हुआ थी। जिसके 4 लड़की है। दो बच्चे दादी-दादी के पास गांव में रहते थे और दो बच्चियां दिल्ली में साथ में रहती थी। पत्नी का उसके रिश्तेदार सुनील श्रीवास निवासी भगवा थाना के छिगरी गांव के साथ 5 साल से प्रेम प्रसंग का चल रहा था। सुनील भी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। गुरुवार को सुबह बस से दिल्ली से गांव आ रहे थे। सुनील भी साथ में था तभी सुबह 5:00 बजे छतरपुर बस स्टैंड पर उतरे। तभी पत्नी के कहने पर पति बच्चों को टॉयलेट कराने के लिए गया। वापस लौटा तो पत्नी सुनील के साथ रफूचक्कर हो गई। पति ने सभी जगह फोन लगाकर तलाश की वहीं पत्नी के मायके में पत्नी के माता-पिता से बात की उन्होंने कहा कि हमारी बच्ची यहां नहीं आई है, वह हमारे लिए मर चुकी है। पति ने शाम को 5:00 बजे सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की है वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जानकारी नहीं है अगर आवेदन दिया है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
●पति राजाराम का आरोप..
राजाराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह पत्नी के कहने पर बच्चों को शौच के लिए लेकर गया था। तभी उसकी पत्नी सुनील के साथ भाग गई 24 हजार नगद और 50 हजार पत्नी के खाते में थे। सुनील 5 साल से पत्नी से बात करता था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.