भोपाल में युवक के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, निकाला जुलूस मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 31, 2025 भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने के लिहाज से फिर एक उदाहरण पेश किया है। पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाल दिया। दरअसल, बीते 28 जनवरी को आधा दर्जन बदमाशों ने फ़िल्मी स्टाइल में एक युवक को रोककर उसके साथ पहले मारपीट की फिर चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया. इसका सीसीटीवी भी सामने आया था.दरअसल टीला जमालपुरा थाने से 50 गज की दूरी पर बदमाशों ने महेंद्र मालवीय नाम के युवक का पहले पीछा किया और फिर थाने के आगे रोक लिया। यह भी पढ़ें प्रयागराज से लौट रही बोलेरो ने ई- रिक्शा को मारी… Jan 31, 2025 खंडवा में महंगे दामों पर बेचा जा रहा था खाद, किसानों की… Jan 31, 2025 जंगल में जाकर परिजनों को किया वीडियो कॉल, फिर पेड़ पर चढ़कर… Jan 31, 2025 युवक कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाशों ने तबातोड़ तरीके से हमला करके फरार हो गए। पुलिस ने बतया की फरयादी महेंद्र मिलिट्री कैंटीन में काम करता है और वह काम से ही लोट रहा था। तभी आधा दर्जन के करीब बदमाशों ने उसे रोक लिया और उस पर छुरी से जानलेवा हमला कर दिया था.जिसका वीडियो वायरल भी तेज़ी से हुआ था। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला,बदमाश कान पकड़कर माफी मांगते हुए निकले। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.