अनियंत्रित होकर पलट गया डीजे वाहन, एक युवक की मौत मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Jan 28, 2025 ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में डीजे बुलाया गया था। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जब डीजे वापस जा रहा था तभी दोपहर करीब 12 बजे बाईक को बचाने के चक्कर में डीजे पलट गया ,जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि एक घायल है। ग्राम कैंड़ी के गोविंद कुशवाहा ने बताया कि चौक समारोह में डीजे को बुलाया गया था। डीजे वाहन विश्वनाथ पिता मुन्ना अहिरवार 20 वर्ष एवं सुरेन्द्र पिता दिल्ला अहिरवार 18 वर्ष निवासी मुड़ारी थाना कुलपहाड़ सवार थे। यह भी पढ़ें पिता की हादसे में मौत, बेटे को साले ने मरवाया; सदमे में चली… Feb 24, 2025 ‘ब्राह्मण नहीं तो कथा नहीं कर सकती’, देविका किशोरी को कथा… Feb 24, 2025 जबलपुर में दो सड़क हादसे, 8 श्रद्धालुओं की मौत, तीन घायल;… Feb 24, 2025 कार्यक्रम उपरांत डीजे जब वापस जा रहा था तभी दोपहर करीब 12 बजे लुगासी के पास बाइक को बचाने के चक्कर में डीजे अनियंत्रित होकर पलट गया। डीजे की चपेट में आने से विश्वनाथ अहिरवार 20 वर्ष की मौत हो गई। जबकि सुरेन्द्र अहिवार गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पुलिस और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.