राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वी दिल्ली में सूटकेस के अंदर मिली महिला की जली हुई लाश की गुत्थी सुलझ गई है. इस मामले में महिला के एक कजिन और उसके दोस्त को अरेस्ट किया है. महिला के कजिन के साथ अवैध संबंध थे और दोनों लिवइन में रह रहे थे. हालांकि महिला अपने कजिन पर शादी के लिए दबाव बढ़ाने लगी थी. इससे परेशान होकर आरोपी ने पहले महिला की हत्या की और शव को सूटकेश में भरने के बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर गाजीपुर इलाके में जलाने की कोशिश की थी.
25 जनवरी की देर रात हुई इस वारदात का खुलासा सोमवार को दिल्ली के डीसीपी (पूर्वी जिला) अभिषेक धानिया ने की. उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को आधी रात कंट्रोल रूम में सूचना आई थी. इसमें बताया गया था कि गाजीपुर आईएफसी पेपर मार्केट के पास किसी महिला का शव सूटकेस में रखा है. कॉलर ने इस शव की लोकेशन शिवाजी रोड (खोड़ा रोड) अंबेडकर चौक से केरला पब्लिक स्कूल के बीच सड़क पर बताई थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.
सीसीटीवी से खुला राज
यह शव करीब 30 साल की महिला का था, इसे हत्या के बाद सूटकेश में भरा गया था और सूटकेस समेत जलाने की कोशिश की गई थी. सूटकेस तो काफी हद तक जल चुका था, लेकिन उसका निचला हिस्सा और स्टील का हैंडल बच गया था. इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीमों ने मामले की जांच करते हुए सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इसमें पुलिस को संदिग्ध टैक्सी दिखाई दी.
दादरी का रहने वाला है आरोपी
पुलिस ने टैक्सी को ट्रैस करते हुए इसके मालिक अमित तिवारी को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की. इसमें आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने पूरी वारदात कबूल करते हुए अपने साथी का भी नाम बता दिया. इसके बाद पुलिस ने उसके साथी को भी अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय आरोपी अमित तिवारी मूल रूप से बादलपुर दादरी का रहने वाला है और यहां खोड़ा कॉलोनी में उस महिला के साथ लिव इन में रहकर टैक्सी चलाता था.
पुलिस की पूछताछ में कबूली वारदात
वहीं उसका साथी 20 वर्षीय अनुज कुमार उर्फ भोला है. वह करण विहार, खोड़ा कॉलोनी में ही रहता है और वेल्डिंग मैकेनिक है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि उसकी लिव इन पार्टनर उसके रिश्ते की बहन थी. उन दोनों के बीच अवैध संबंध थे. घर वालों के विरोध के चलते दोनों यहां खोड़ा कालोनी में रहते थे. कुछ दिन साथ रहने के बाद उसकी पार्टनर शादी के लिए दबाव बनाने लगी थी. इसलिए उसने उसकी हत्या कर उससे पीछा छुड़ा लिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.