शेयर बाजार के हालात इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. बाजार में लगातार भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सारे शेयरों के ‘पापा’ कहलाने वाले स्टॉक की खूब पिटाई हो रही है. इसने गिरावट के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. दरअसल, सेंट्रल डिपोजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड यानी CDSL के शेयर सोमवार को तेज गिरावट के साथ बंद हुए. यह गिरावट दूसरे दिन भी जारी रही. शेयर की कीमत 9.45 फीसदी से गिरकर 1,358.35 रुपये तक पहुंच गई. एक्सपर्ट द्वारा इस गिरावट के कई कारण बताए जा रहे है. इनमें से मुख्य कारण कंपनी की आय में कमी है.
कंपनी की मार्केट कैप
कंपनी की कुल आय दिसंबर 2024 तिमाही में 26.27 फीसदी से घटकर 298 करोड़ रुपये हो गई है. यह पिछले साल की समान तिमाही में 236 करोड़ रुपये थी. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 21.49 फीसदी से बढ़कर 130 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं पिछले साल यह 107 करोड़ रुपये था.CDSL ने बताया कि दिसंबर 2024 तक उसके पास 14.65 करोड़ से ज्यादा डिमैट अकाउंट्स हो गए हैं. तीसरी तिमाही में 92 लाख नए डिमैट अकाउंट्स खोले गए हैं. CDSL के शेयर करीब 57.19 लाख बार ट्रेड हुए. इनकी कुल वैल्यू 790.26 करोड़ रुपये रही. कंपनी की मार्केट कैप 28,651.81 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
क्या करती है कंपनी
CDSL और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ये दोनों सरकार की रजिस्टर्ड शेयर डिपॉजिटरी हैं. ये आपके शेयर, डिबेंचर, म्यूचुअल फंड को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखता है. CDSL एक रजिस्टर्ड डिपोजिटरी है. इसे सेबी (SEBI) द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इसका मकसद निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और सस्ती डिपोजिटरी सर्विस देना है.कंपनी इलेक्ट्रॉनिक होल्डिंग और लेन-देन की सुविधा प्रदान करता है.
क्या है शेयर का हाल
शेयर बाजार में आज सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयरों की कीमत 1,342.90 रुपये पर आ गई. यह पिछले दिन की तुलना में 157.35 रुपये यानी 10.49% की गिरावट है. यह आंकड़ा आज 27 जनवरी को शाम 3:30 बजे दर्ज किया गया था. इस दौरान कंपनी के एक शेयर की कीमत 1,342.90 रुपए है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.