संगम नगरी का जमगम नजारा… अंतरिक्ष से कैसा दिखता है महाकुंभ क्षेत्र? NASA एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इसमें लाखों श्रद्धालु हर रोज डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं, जहां की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. आपने महाकुंभ की कई तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन अब नासा के वैज्ञानिक डॉन पेटिट ने महाकुंभ की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दिखाया गया है कि अंतरिक्ष से महाकुंभ कैसा नजर आता है.
अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉन पेटिट (Don Pettit) ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से महाकुंभ की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की हैं. तस्वीरों में प्रयागराज की संगम नगरी सुंदर रोशनी से जगमग नजर आ रही है. फोटो शेयर करते हुए डॉन पेटिट ने लिखा, “2025 महाकुंभ मेला क्षेत्र रात में ISS से गंगा नदी तीर्थ यात्रा, सबसे बड़ा बड़ा आयोजन, जो लोगों की भीड़ के बीच रोशनी से जगमगा रहा है.”
लोगों ने कहा धन्यवाद
इन फोटोज पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “गंगा नदी पर 2025 का महाकुंभ मेला, जिसे रात में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से देखा जा सकता है. इस धार्मिक तीर्थयात्रा को बड़े पैमाने को दिखाता है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “हर 144 साल बाद आने वाले हमारे सबसे अहम हिंदू त्योहार का अद्भुत अंतरिक्ष नजारा शेयर करने के लिए शुक्रिया.” एक और यूजर ने लिखा, “नासा के वैज्ञानिकों की ओर से शेयर की गई लोगों की भीड़ की तस्वीर, जो दुनिया में कहीं नहीं है.
कब तक चलेगा महाकुंभ?
प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में अब तक करोड़ों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. अमृत स्नान और शाही स्नान जैसे अहम मौकों पर श्रद्धालुओं की और ज्यादा भीड़ महाकुंभ क्षेत्र में देखने को मिलेगी. महाकुंभ का आज 15वां दिन है, जो अभी 30 दिन और रहेगा. महाकुंभ 2025 आयोजन का समापन 26 फरवरी को होगा. महाकुंभ में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा यहां कई संस्थाओं की ओर से फ्री खाने की भी सुविधा दी गई है, जिससे की महाकुंभ में आने वाला कोई भी श्रद्धालु भूखा न रहे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.