दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 15 गारंटी का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने आप सरकार की ओर से किए गए तीन वादों को पूरा नहीं कर पाने की अपनी गलती कबूल कर ली है. साथ ही उन्होंने इन तीनों कामों को अपना सपना बताया है और कहा है वे इस होते देखना चाहते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तीन गारंटी हमने 2020 में भी की थीं. मैंने कहा था कि हर घर में 24 घंटे पानी का इंतजाम करेंगे और साफ पानी का इंतजाम करेंगे. हमने कहा था यमुना साफ करेंगे. हमने कहा था दिल्ली के सड़कों को यूरोपीय स्टैंडर्ड का बनाएंगे. इतनी साफ सुथरी और शानदार सड़कें बनाएंगे. ये तीनों गारंटी मैंने 2020 में दी थीं, आज मैं सबके सामने कबूल कर रहा हूं कि ये तीन काम हम नहीं कर पाए. ये मेरा भी सपना है कि व्यक्तिगत तौर पर मैं दिल्ली में ये तीनों काम होते हुए देखना चाहता हूं.
उन्होंने कहा, ‘बीजेपी, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं. हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया. अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है. आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी.’
पिछली 6 योजनाएं रहेंगी जारी- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा है कि सत्ता में आने के बाद पुराने पानी के बिल माफ किए जाएंगे. मैं मानता हूं कि हम यमुना को साफ नहीं कर पाए. अगले पांच सालों में हम यमुना नदी की सफाई, घरों में 24 घंटे पानी और दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय स्तर का बनाएंगे. दिल्ली सरकार ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों की बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपए देगी. उनके बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. हम उन्हें 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और उनके परिवार के सदस्यों के लिए 5 लाख रुपये का चिकित्सा बीमा भी देंगे. दिल्ली में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करना बीजेपी सरकार की जिम्मेदारी थी. हमने विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं. इसे आगे बढ़ाते हुए, दिल्ली सरकार निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने के लिए आरडब्ल्यूए को धन देगी. हमारी पिछली 6 गारंटी मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और मोहल्ला क्लीनिक में मुफ्त इलाज पहले की तरह जारी रहेंगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.