दिल्ली चुनाव के लिए AAP का घोषणा पत्र जारी, दिल्लीवालों के लिए 15 गारंटी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से ताबड़तोड़ वादे किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज सोमवार को चुनाव के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. पार्टी ने दिल्ली के लोगों के लिए 15 गारंटी देने का वादा किया है. इस गारंटी में रोजगार की गारंटी को भी शामिल किया गया है. इससे पहले भी पार्टी की ओर से अलग-अलग कई वादों का ऐलान किया जा चुका है.

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का मैनिफेस्टो जारी किया. उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे. AAP की ओर से यह मैनिफेस्टो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा 25 जनवरी को अपना मैनिफेस्टो जारी करने के बाद उठाया गया है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘संकल्प पत्र भाग-3’ पेश किया था.

‘केजरीवाल की गारंटी का मतलब पक्की बात’

केजरीवाल ने कहा, “केजरीवाल की गारंटी का मतलब है पक्की बात. उसमें कच्ची बात कुछ भी नहीं होती है, जैसे ये लोग कभी कहते हैं संकल्प पत्र. कभी कुछ कभी कुछ. सबको पता है कि वे फर्जी होते हैं. जब पहले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं 15-15 लाख रुपये दूंगा उसके एक डेढ़ साल बाद एक इंटरव्यू में अमित शाह से पूछा गया कि वह पीएम मोदी ने 15-15 लाख देने का वादा किया था तो उन्होंने कहा था कि वो तो चुनावी जुमला था. बीजेपी और कांग्रेस की तरह पार्टी अन्य दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं.”

उन्होंने कहा कि कच्ची वाली गारंटी नहीं है आज हम 15 गारंटी जारी कर रहे हैं. ये केजरीवाल की गारंटी हैं जो अगले 5 साल के अंदर पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले गारंटी है रोजगार की गारंटी.

दिल्ली में जारी रहेंगी 6 मौजूदा रेवड़ियांः केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम बेरोजगारी दर है. राष्ट्रीय स्तर पर करीब 6% बेरोजगारी दर है, लेकिन दिल्ली में करीब दो फीसदी बेरोजगारी दर है. लेकिन चाहे एक भी बेरोजगार हो बेरोजगार तो बेरोजगारी होता है. हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी बेरोजगार नहीं होना चाहिए.

AAP प्रमुख केजरीवाल ने पार्टी घोषणापत्र में युवाओं को रोजगार, महिला सम्मान योजना, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की गारंटी दी. उन्होंने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा और मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की छूट का वादा किया. साथ ही मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा, पानी, बिजली समेत 6 मौजूदा रेवड़ियां भी जारी रहेंगी.

साथ ही यह भी कहा कि अगर पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई तो अगले 5 साल में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ यमुना और अच्छी सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी. पूर्व सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने AAP के सत्ता में आने पर महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता देने का वादा किया है क्योंकि यह केजरीवाल की गारंटी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

क्या धारावी की जमीन के मालिक बन जाएंगे अडानी, जानिए असल कहानी?     |     EVM के इस्तेमाल की जिद क्यों? एलन मस्क की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव का सवाल     |     इंस्टा पर दोस्ती, होटल ले जाकर दोस्तों ने किया गंदा काम… सुसाइड से पहले युवक बता गया दर्द भरी दास्तां     |     तांत्रिक ने बीमारी ठीक करने का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म     |     T20 World Cup: पाकिस्तान के बाहर होने पर सिद्धू ने खोली ICC की पोल, गावस्कर ने भी की खिंचाई     |     संसद में अब 2014 और 2019 वाली स्थिति नहीं…कभी भी गिर सकती है सरकार, स्पीकर पद को लेकर संजय राउत का बड़ा बयान     |     आयकर में दान पर टैक्स छूट के लिए फार्म 10बीई जरूर लें करदाता     |     राहुल गांधी ने छोड़ी वायनाड सीट तो प्रियंका गांधी होंगी उम्मीदवार! अगले तीन दिन में होगा फैसला     |     कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड     |     उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी     |     दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, मकान गिरने से कई लोग दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी     |     फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, चीन के साथ बातचीत में लगी मुहर     |     शिमला रेप-मर्डर केस: हिमाचल के पूर्व IG समेत 8 पुलिस कर्मियों को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा     |     महाकुंभ में CM और योग गुरु की जुगलबंदी, बाबा रामदेव पर भारी पड़ गए योगी!     |     जयपुर नगर निगम में जमकर चली झाड़ू, पुलिस ने सफाईकर्मियों को ऐसे किया ‘साफ’     |     8 कोच, 85KM की रफ्तार और हर मौसम में कश्मीर का सफर… चिनाब ब्रिज से गुजरी पहली वंदे भारत में क्या खास?     |     8 कोच, 85KM की रफ्तार और हर मौसम में कश्मीर का सफर… चिनाब ब्रिज से गुजरी पहली वंदे भारत में क्या खास?     |     मुजफ्फरपुर: सरस्वती पूजा के चंदे पर बवाल, बिहार यूनिवर्सिटी में जमकर चले लाठी-डंडे और तोड़फोड़; पुलिस फोर्स तैनात     |     मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी का गठन, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे अध्यक्षता     |     एक मां ऐसी भी! पति नहीं ले गया घुमाने तो 3 साल के बेटे पर उतारा गुस्सा, पाइप से बेरहमी से पीटा     |    

Pradesh Samna
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें