बैतूल मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को रात एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों बाइक से जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र की कटी पहाड़ी के पास हुआ। 28 वर्षीय रूपेश उकडले का जन्मदिन था।
वह अपने दोस्त शंकर बारस्कर (38) के साथ जन्मदिन मनाकर बाइक से अपने गांव महदगांव लौट रहा था। कटी पहाड़ी के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर की जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रूपेश पोल्ट्री फार्म चलाता था। वहीं, शंकर की कपड़े की दुकान थी। कोतवाली थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के अनुसार, दोनों युवक संभवतः एक ढाबे से निकले थे जब यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है और मामले की जांच कर रही है। रूपेश दो बहने में इकलौता भाई था। उसके पिता पुताई का काम करते हैं। वहीं, शंकर के दो बच्चे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.