दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के जंगलों में मारे गए एक करोड़ रुपये के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य माओवादी नेता जयराम उर्फ चलपति (62) का श्रीकाकुलम जिले के पलासा मंडल के बोड्डापाडु में अंतिम संस्कार किया गया। माओवादी लीडर के रिश्तेदार संघ के सदस्य अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में शामिल हुए। नक्सली लीडर जयराम चलपती के पार्थिव शरीर को बोड्डापडु में रखा गया था। जहां रिश्तेदारों ने अंतिम दर्शन किए।
नक्सली चलपति मंगलवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में मारा गया था। चलपति पर एक करोड़ रुपये का इनाम था। चलपथी की पत्नी अरुणा उर्फ रुक्मिणी का गृहनगर बोड्डापाडु, पलासा मंडल है। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
हाल ही में सुरक्षाबलों ने नक्सली मुठभेड़ में 16 से ज़्यादा नक्सली ढेर किए थे। इनमें एक करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य नक्सली नेता जयराम उर्फ चलपति भी शामिल था। चलपति छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.