लखनादौन : मध्य प्रदेश के लखनादौन में एक युवक ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। युवक ने बाकायदा एक से चार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की हैं। युवक पुलिस से बदला लेना चाहता है। आरोप है कि उसे झूठे मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था और मारपीट की थी। अब युवक बदले की आग में जल रहा है और खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने पुलिस से गालीगलौज की और खून के बदले खून की बात कही।
दरअसल सारा मामला सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक धूमा थाना पुलिस को चोर कहकर संबोधन कर रहा है और पुलिस कर्मियों को गंदी-गंदी गालीगलौज करते दिख रहा है। तो वही कुछ वीडियो पर खून के बदले खून और बलि लेने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं युवक पुलिस पर लालबत्ती वाहन पर शराब बेचने के भी आरोप लगा रहा है।
देखने वाली बात यह है कि पुलिस युवक की वायरल वीडियो को लेकर क्या कार्रवाई करती है। या फिर कोई और वीडियो व कोई अनहोनी की राह देखेगी। हालांकि इस वीडियो को लेकर पुलिस अभी कुछ ज्यादा कहते नजर नहीं आ रही है। पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.