पत्नियां नहीं आ रही थीं मायके से… जहर मिलाकर पीते रहे शराब, Insta पर Video भी डाला; तड़प-तड़प कर 2 युवकों की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन लोगों ने शराब में जहर मिलाकर पिया और उसका लाइव वीडियो बनाया. जहर मिली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई. तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के मुताबिक, मृतक युवकों की पत्नियां अपने मायके में रह रहीं थीं, बार-बार बुलाने के बावजूद भी वह वापस नहीं आईं तो परेशान हो चुके युवकों ने यह घातक कदम उठाया.
दोनों नेअपने एक अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर ब्रिज के नीचे जहर मिलाकर शराब पी और इसका वीडियो बनाया. दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. इन युवको के परिजनों को पूरे घटनाक्रम का पता उस समय लगा जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया वीडियो देखा. वह उन्हें खोजते हुए जब तक उनके पास पहुंचे तब तक दो लोगों की जान जा चुकी थी.
शराब में जहर मिलाकर पिया
पूरा मामला थाना चिमनगंज का है. जानकारी देते हुए मृतक के परिजन विनोद ने बताया कि अरुण और रामप्रसाद ग्राम सरवानिया के रहने वाले हैं. दोनो का विवाह उज्जैन में हुआ था. इस शादी के बाद से ही अरुण और रामप्रसाद दोनों की पत्नियां अपने ससुराल नहीं आ रही थीं, जिससे दोनों काफी परेशान थे. पत्नियों को अपने घर लाने के लिए अरुण और रामप्रसाद ने काफी प्रयास किए. लेकिन जब वह नहीं मानी तो इसी बात से नाराज होकर अरुण, रामप्रसाद और उनके साले बंटी निवासी उन्हेल ने पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे शराब में जहरीला पदार्थ मिलाया.
वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर किया अपलोड
तीनों ने इसका लाइव वीडियो बनाकर शराब पीते हुए इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. परिजन इस वीडियो को देखते हुए घटनास्थल पर पहुंचते. तब तक राम प्रसाद और अरुण की जान जा चुकी थी, जबकि बंटी की हालत गंभीर बनी हुई थी. उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.बताया जाता है कि लाइव वीडियो मे यह तीनो लोग शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर इस पीते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कोर्ट में बोलकर गए- 10 मिनट में आते हैं
रामप्रसाद और अरुण की मौत पर जिला चिकित्सालय में चिमनगंज थाना पुलिस इनका पोस्टमार्टम करवाया. ताराबाई ने बताया कि अरुण और रामप्रसाद दोनों ही कल न्यायालय में आए थे, जहां इनकी तारीख चल रही थी. न्यायालय से यह 10 मिनट में आने का बोलकर गए थे, जिसके बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. उन्हें खुद इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो से इस घटना की जानकारी लगी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.