पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर नदिया जिले के किशनगंज थाना अंतर्गत मझड़िया कस्बे के नघाटा इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 32 बटालियन ने नशीले पदार्थ की तस्करी पर बड़ा प्रहार किया है. नशीले पदार्थ के खिलाफ बटालियान की तरफ से एक बड़ा अभियान चलाया गया.
इस अभियान में 3 भूमिगत भंडारण टैंक से 62,200 बोतल फेंसेडिल की बड़ी खेप बरामद की गई है. इन टैंकरों में रखी गई बोतलों को लेकर अनुमान लगाया गया है कि इसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा की है. यानी इन बोतलों की कीम लगभग 1,40,58,444 है. फेंसेडिल की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी को क्षेत्र में तस्करी के प्रयासों पर बड़ा प्रहार के रूप में देखा जा रहा है.
मिली थी खुफिया जानकारी
24 जनवरी 2025 को सटीक और विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली. इसी के आधार पर 32 बटालियन बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की सीमा चौकी तुंगी के कर्मियों ने दोपहर 02.45 बजे नदिया जिले के मझड़िया कस्बे के अंतर्गत नघाटा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
इनमें से दो भंडारण टैंक घने वनस्पति के नीचे बनाए गए थे, जबकि एक भंडारण टैंक सीजीआई शीट से बनी झोपड़ी के नीचे बनाया गया था. इन भंडारण टैंकों से फेंसेडिल की बोतलों से भरे बक्से बरामद किए गए. कुल 62,200 बोतलें फेंसेडिल बरामद की गईं. फेंसेडिल की इतनी बड़ी खेप ने अधिकारियों को पूरी तरह से हैरान कर दिया.
इतनी बड़ी मात्रा में सफलतापूर्वक फेंसेडिल को जब्त करने से क्षेत्र में सक्रिय तस्करी नेटवर्क की गहराई और उनके काम करने के तरीके के बारे में जानकारी मिली. जब्त फेंसेडिल की खेप को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है.
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन की सराहना की और कहा कि यह उपलब्धि सीमा सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता, साहस और प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्होंने आगे कहा कि तस्करों के इस बड़े नेटवर्क के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे भविष्य में और भई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.