अचानक बंद हुआ FIITJEE, मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Jan 25, 2025 दिल्ली-एनसीआर में फिटजी के सेंटर बंद होने के मामले में संस्था के मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इन मुकदमों में फिटजी के मालिक डीके गोयल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (सीएफओ) राजीव बब्बर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों को नामजद किया गया है. यह भी पढ़ें उनकी बारात का दूल्हा कौन है पहले ये बताएं? बीजेपी के संकल्प… Jan 25, 2025 केरल के बिना राजपाट वाले राजा, मंत्री और सैनिक भी… कौन हैं… Jan 24, 2025 दिल्ली: चालान कटा तो MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाया… Jan 24, 2025 नोएडा पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रामबदन सिंह ने कहा कि इन सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिटजी कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है. इसके दो सेंटर के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिटजी देश भर में 73 केंद्र चलाता है. फिटजी केंद्रों के अचानक बंद होने से लाखों रुपये की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके अभिभावक परेशानी में पड़ गए हैं. Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.