राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.शहर के विद्याधर नगर इलाके में दो नौकर अपनी मालिक के घर से नकदी व जेवर चुराकर भाग गए. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नौकरों को तीन दिन पहले ही रखा गया है.मामले में सेक्टर 3 निवासी लक्ष्मीकांत बियानी ने गुरुवार को विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
लक्ष्मीकांत ने अपने बयान में बताया कि उन्होंने घर पर काम के लिए 3 दिन पहले गुलशन व पप्पू नाम के दो नौकर रखे थे. ऐसे में 22 जनवरी को दिन में घर पर वो दोनों ही थे, जो मौका पाकर 25 हजार रुपए, सोने की चेन व कड़े चुराकर ले गए.
बिना वेरिफिकेशन के घर पर रख लिया थे नौकर
विद्याधर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि चोरी करने वाले दोनों नौकर बिहार के रहने वाले हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही है.इसके अलावा घर के आसपास लगे सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक ने दोनों नौकरों के संबंध में पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया और ना ही पुलिस को कोई सूचना दी.
पहले भी शहर में हो चुकी है ऐसी वारदात
कुछ दिनों पहले ऐसा ही मामला जयपुर के डूंगरी थाना इलाके में एक नौकरानी अपने साथियों के साथ मिलकर मालकिन को बंधक बना लिया और बड़ी लूट को अंजाम दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस लूटपाट में बिना वेरिफिकेशन कराए 10 दिन पहले रखी गई नेपाली नौकरानी सावित्री शामिल है.
सावित्री अपने तीन साथियों के साथ 12 लाख नकद और 50 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गई.पुलिस ने बताया कि घटना जयपुर के मोती मोती डूंगरी कानोता बाग देवी पथ पर हुई. नेपाली नौकरानी ने लूट के इरादे से मेन गेट में कुंडी नहीं लगाई थी.सावित्री से कई बार आईडी मांगी गई, लेकिन वह हमेशा टालती रही.बदमाशों ने मालकिन के साथ साथ घर में मौजूद दो नौकरों के साथ भी मारपीट की.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.